भोपाल GRP ने सिविल जज की तैयारी कर रही 29वर्षीय अर्चना तिवारी को 12दिन बाद नेपाल बॉर्डर से बरामद कर लिया। बुधवार सुबह उसे फ्लाइट से भोपाल लाया गया।अर्चना 7अगस्त को नर्मदा एक्सप्रेस के एसी कोच से इंदौर से कटनी के बीच लापता हुई थी।एसपी राहुल लोढ़ा ने बताया कि अर्चना ने अपने बयान में कहा परिवार उसकी मर्जी के खिलाफ पटवारी से रिश्ता तय कर शादी का दबाव डाल रहा था|