चौरीचौरा पुलिस ने सोमवार को डुमरी खास चौराहे के पास हुई मारपीट की घटना में भटहट बाजार निवासिनी युवती की तहरीर पर मारपीट व धमकी का केस दर्ज किया है। गुलरिहा क्षेत्र के भटहट बाजार निवासिनी युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सोनबरसा बाजार में हमदर्द दवाखाना पर आई थी। जहां डॉक्टर कलीमुल्लाह अंसारी ने इलाज के दौरान एक सुई लगाया। जिसका ज्यादा पैसा व फीस लिया।