चिनिया। बुधवार की देर शाम करीब 7 बजे चिनिया पुलिस ने चिनीयां रनपुरा रोड स्थित बिलैती खैर गांव के पास एक ट्रक जिसका (नंबर CG-EE 8210) को चेकिंग के दौरान दबोच लिया। ट्रक में करीब 600 बोरा यूरिया खाद लदा हुआ था।जानकारी के अनुसार, जांच के दौरान ट्रक ड्राइवर बहाना बनाता रहा—कभी बोला "मुर्गी का दाना है" तो कभी इधर-उधर की बातें कर टालमटोल करता रहा। और ना ही कोई ..