झुंझुनूं जिले के उदयपुरवाटी उपखंड क्षेत्र के छापोली कदमकुंड में शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। रिश्तेदारी में नीमकाथाना के गांवड़ी से आए जीजा-साली की डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दोनों पानी में नहाने गए थे, तभी गहराई में चले जाने से डूब गए। सूचना मिलते ही सरपंच प्रतिनिधि व ग्रामीण मौके पर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद दोनों को बाहर निकाला गया।