गया–गोह मुख्य मार्ग स्थित कोंच नहर के पास मंगलवार की दोपहर करीब 2 बजे कोंच पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर बांस से लदे एक ट्रैक्टर से 130 कार्टून में भरी 3576 बोतलों में कुल 1145 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद की। इस बड़ी कार्रवाई का नेतृत्व कोंच थानाध्यक्ष सुदेह कुमार ने किया। थानाध्यक्ष ने शाम 5:30 बजे बताया कि उन्हें सूचना मिली थी।