बस स्टैंड केवलारी मां दुर्गा पंडाल में हवन पूजन पश्चात किया गया विशाल भंडारे काआयोजन नवरात्रि के पावन पर्व नगर क्षेत्र सहित मंदिरों में ज्योति कलश जवारे की स्थापना की गई है, साथ ही माता जगत जननी की मनमोहक प्रतिमा की स्थापना कर पूजन पाठ सुबह शाम करते चले आ रहे हैं, इसी क्रम में मां दुर्गा पंडाल बस स्टैंड केवलारी में माता की भव्य प्रतिमा आकर्षण का केंद्र बनी