नाहन के आरटीआई एक्टिविस्ट सुधीर रमोल पत्रकारों से रूबरू हुए ।। उन्होंने कहा कि जिला मुख्यालय नाहन में साधन संपन्न लोग बीपीएल का लाभ उठा रहे हैं। जिसको लेकर उन्होंने इसकी शिकायत तथ्यों के आधार पर नगर परिषद समेत जिला प्रशासन को भी की है। इस दौरान सुधीर रमोल ने नगर परिषद की जमीन पर हो रहे अवैध कब्जों को लेकर भी अवगत करवाते हुए कार्रवाई करने की मांग उठाई है।