आंबापुरा थाना क्षेत्र स्थित पाड़ला गांव में दिन में सब्जी के पोधों पर दवाई का छिड़काव किया गया और शाम को उसकी सब्जी बनाकर खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की बिगड़ी तबीयत, परिजनों ने बताया कि सिमा, अनिता,पायल,रिना और जीना निवासी पाड़ला पांचों का उपचार करने के बाद वार्ड में भर्ती कर लिया है।