देवरिया जिले के बैकुंठपुर मार्ग पर राउतपार गांव के समीप शनिवार सुबह 10 बजे तेज रफ्तार दूध लदी गाड़ी और स्कूटी की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई।टक्कर इतनी भीषण थी कि युवती सड़क पर गिरकर तड़पने लगी। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल भेजवाया फिलहाल उसका इलाज जारी है।