पूर्व बिधानसभा प्रत्याशी जवाली संजय गुलेरिया ने मंडल जवाली के तहत पड़ते ठेरू बूथ पर पार्टी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक क़ी. बैठक बारे बुधवार शाम पांच बजे जानकारी देते हुए आयोजन कर्ताओ ने बताया इस दौरान केंद्र सरकार क़ी नीतियों का गुणगान करते हुए जन -जन तक पहुंचाने का आहबान किया गया. साथ ही बूथ को और मजबूत करने पर जोर दिया गया.