कुशीनगर जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र के बभनौली गाँव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय छात्र की मौके पर ही मौत हो गई, इंटरमीडिएट कॉलेज में कक्षा 11 कॉमर्स का छात्र सुधीर शर्मा, पुत्र जगदीश शर्मा, शनिवार शाम करीब चार बजे स्कूल से बाइक पर घर लौट रहा था। जैसे ही वह बभनौली गाँव के पास पहुंचा, सड़क किनारे खड़े एक ठेले से निकला छड़ सिर में अंदर तक धस गया।