सिरमौर जिला में भारी बरसात का क्रम लगातार जारी है। ऐसे में मंगलवार को 36 सड़कें यातायात के लिए अवरुद्ध रही । जिसके चलते आवागमन में भारी परेशानियों का सामना लोगों को करना पड़ा । इसके अतिरिक्त कई स्थानों पर डंगे ध्वस्त होने के बाद यहां रिहायशी इलाकों को भी खतरा बना है । सराहां के नाराग में एक गौशाला गिरने के बाद एक गाय की मौत हुई है।