सिंगोली तहसील के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में रेत माफिया के हौसले इतने बुलंद है कि वे कार्यवाही होने पर प्रशासनिक अधिकारियों पर हमला करने से भी बाज नहीं आते हैं। बताया जाता है की सीमा पार राजस्थान से रेत लदान कर नीमच की ओर जा रहे दो ट्रेलर को जब खनिज अधिकारियों ने रुकवाने का प्रयास किया तो वह रुके नहीं, बल्कि खनिज अधिकारियों के वाहन को टक्कर मार कर भाग गए।