बीती रात बांदा मार्ग में टेढ़ा गांव के समीप मोड में तेज रफ्तार दुग्ध वाहन पलट गया। जिससे दूध के पैकेट फट जाने से सैकड़ों लीटर दूध बर्बाद हो गया। बीती रात एक दुग्ध वाहन कानपुर से अमूल दूध लादकर बांदा जा रहा था। जो टेढ़ा गांव के समीप मोड में पलट गया। वाहन पलटने से दूध के पैकेट फट जाने से सैकड़ों लीटर दूध बर्बाद हो गया। इससे कंपनी को हजारों रुपए की चपत लगी है।