सिंघावाला कॉलोनी मे नाबालिग ने संदिग्ध परिस्थितियों में खाया जहरीला पदार्थ गंभीर अवस्था मे लाया गया नागरिक हस्पताल। नाबालिग 11वीं कक्षा का छात्र है वह घर पर अकेला ही था। परिजन बाहर गए हुए। माता को फोन पर सूचना मिली वह अपने पड़ोसी के साथ उसे लेकर अस्पताल पहुंची डॉक्टर द्वारा उसका इलाज किया जा रहा है। किस कारण से खाया उसका अभी पता नहीं चला माता परेशान नजर आई।