रोशना थाना प्रांगण में बुधवार की दोपहर लगभग 4 से 5 बजे के बीच ईद मिलादुन्नबी को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में ईद मिलादुन्नबी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाने का निर्णय लिया गया। बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने अपने-अपने सुझाव दिए। इस दौरान थाना अध्यक्ष ने कहा कि शांति समिति के सदस्यों के सुझावों पर विशेष ध्यान रखी जाएगी।