परैया में बुधवार दोपहर 2 बजे खाद की कालाबाजारी की शिकायत पर छापामारी हुई। SAO के साथ मिलकर सहायक निदेशक प्रक्षेत्र गया विकास कुमार व जिला कृषि विपणन पदाधिकारी बृजेश कुमार ने क्षेत्र के खाद दुकानों की जांच की। किसान सुर सेवा सदन, दांगी बीज भंडार, जग रौशन ट्रेडर्स एवं खाद बीज भंडार, किसान सेवा केंद्र में जांच हुई। किसान सेवा केंद्र कष्ठा से जबाब मांगा गया।