तलवाड़ा पंचायत समिति के अंतर्गत चिड़ियावासा ग्राम पंचायत नयापाड़ा गांव मे मंगक्रवार सुबह 9 तेज बारीश के चलते विधवा वेवा जमना पत्नी देवजी डोंडियार नीवसी नयापाड़ा का कच्चा मकान गीर गया। इस दौरान घर मे पड़ी समाग्री एवं खाद्यान्न सामग्री मलबे मे दबने सहित मकान गिरने से भारी नुकसान हो गया। गरीब बेवा के लिए अब रहने कि समस्या उतपन्न हो गई हे।आर्थिक सहायता कि मांग कि हे।