बहादुरपुर पंचायत के खजूरिया से होकर अरेराज मुख्य सड़क को जोड़नेवाली अतिक्रमित सड़क का सीओ ने मंगलवार को निरीक्षण किया।जहां सड़क पर किए गए अतिक्रमण को देखकर सीओ अरविंद कुमार भड़क गए,उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों,जनप्रतिनिधियों व अतिक्रमणकारियों से आवश्यक पूछताछ की,खजुरिया गांव सहित अन्य कई गांव से होकर अरेराज ओलहा मुख्य सड़क को जोड़नेवाली सड़क है।