वैश्य एकता मंच चंदौसी के तत्वथान में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह* कार्यक्रम नगर के कैथल गेट स्थित बारहसैनी धर्मशाला में आयोजित शनिवार शाम 4:00 के करीब किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ वैश्य एकता मंच के विशेष सहयोगी क्षितिज गुप्ता, एड प्रवीण गुप्ता, विकास बून एवं मंच के अध्यक्ष लवित वार्ष्णेय द्वारा किया गया।