रूपवास क्षेत्र के रुदावल थाना अंतर्गत गांव महालपुर चुरा में एक व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना की सूचना मिलने पर रुदावल थाना मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखवाया। इसके बाद मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना के बाद लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई।