फ़िरोज़ाबाद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के बटेश्वर रोड पर दूसरे वाहन को बचाने के प्रयास में तेज रफ़्तार थ्री व्हीलर टेम्पो सड़क पर पलटा। करीव 10लोग घायल हुये है। जिनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। टेम्पो सवार बटेश्वर सें लौटकर फ़िरोज़ाबाद आ रहे थे।