परतापुर के काली घाटी संतपुरा में स्थित चमत्कारी दशा माता मंदिर से कुँवर अजु मा के सनिध्य में शुक्रवार दोपहर 12 बजे अम्बाजी के किये रवाना हुई। रथ यात्रा,जिसमे कुल 156 यात्री शामिल रहे।,रथ यात्रा परतापुर से निकली उस दौरान लोगो ने रथ यात्रियों का स्वागत किया,। स्वागत करने वालो में पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष सुनील आचार्य, ज्योती भाई सरदार , राजेश टेलर आदि मौजूद रहे।