भुवनेश्वरी माता मंदिर कमेटी चेबड़ी के एक प्रतिनिधिमंडल ने बुधवार को एसजेवीएनएल लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट के अधिकारियों से धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने को लेकर मुलाकात की। एसजेवीएनएल लुहरी हाइड्रो प्रोजेक्ट एजीएम एच आर एडमिन राजिंदर चौहान ने कहा की इस धार्मिक अनुष्ठान में शामिल होने की पूरी कोशिश की जाएगी।