कलायत के गांव कलासर में सोमवार को करंट लगने से 40 वर्षीय किसान राजेश की मौत हो गई। वह अपने खेत में बिजली की मोटर बंद करने के लिए गया था। बरसात के कारण तार गीले थे। जैसे ही वह मोटर को बंद करने लगा तो खुले पड़े तार पर उसका हाथ टच हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना कलासर गांव की है। घटना की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो पुलिस की टीम मौके पर प