नूंह जिला में रात में अजीबोगरीब मामल सामने आया। एक डिजिटल भुगतान प्लेटफॉर्म और वित्तीय सेवा एप "मोबिक्विक" यूजर्स के वॉलेट में अचानक लाखों रुपए का कैश शो होने लगा। बिना लेनदेन करे ही अचानक छोटी-बड़ी रकम एप के वॉलेट में दिखाई दी तो लोगों में तुरंत इसे कैश कराने की होड़ मच गई।