कसारवाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत प्रार्थना 28 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी थी आरोपी दीवान महिला के घर गया और आपके पति ने मुझे लेने भेजा है चलो ऐसा करते हुए बाइक पर महिला को ग्राम बोरखेड़ी नदी के पास लेकर और सुनसान जगह पर बंदी बनाकर रखा तथा आरोपी राजेश ने आरोपी दीवान के सहयोग से महिला के साथ दुष्कर्म किया । दूसरे दिन महिला को वापसउसके गांव में छोड़कर चला गया