नदी में डूब रही जिले के चार बच्चियों को नदी से एक बहादुर बच्ची ने निकाल बाहर किया पर इस दौरान वह काफी थक गई और यह धार में बहकर वह डूब गई जिसे काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया जहां उसकी मौत हो गई। इस घटना के बाद लोग बच्ची की बहादुरी की मर्माहत करने वाला मामला की जिले के लोग तारीफ कर रहे एवं शनिवार शाम करीब 6 बजे तक आगे की प्रक्रिया जारी है।