महाजन थाना क्षेत्र में अमृतसर जामनगर एक्सप्रेस वे पर बीती रात खड़े ट्रक के पीछे दूसरा ट्रक टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि दूसरे ट्रक का चालक बुरी तरह से केबिन में फंस गया। घटना की जानकारी पर पहुंचे लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद चालक को केबिन से बाहर निकाला और लूनकरणसर सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।