आमेट में छात्रों ने ली नशा न करने की शपथः ढेलाणा स्कूल में युथ क्लब का गठन, प्रधानाचार्य बने अभियान के संरक्षक। ढेलाणा के राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में 'नशा मुक्त भारत' अभियान के तहत एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कक्षा एक से लेकर बारहवीं तक के सभी विद्यार्थियों ने नशा न करने की शपथ ली। यह शपथ उन्हें अध्यापक प्रजापत ने दिलाई।