लांजी क्षेत्र के ग्राम पूनाभर्री निवासी आरिफ खान जो कि भारतीय सेना में राजपूताना राईफल्स के अभिन्न अंग के तहत 18 वर्ष देश की सेवा कर 31 अगस्त 2025 को शाम 5 बजे सेवानिवृत्त होकर वापस लांजी लौटे जहां उनका भव्य स्वागत पूर्व सैनिक कज्याण संघ एवंं मित्रो के द्वारा किया गया। बतादे पूनाभर्री निवासी सरिफउल्लाह खान उर्फ बाबू पटेल, रशिदा खान के पूत्र है।