मनेर के इलाकों में दिल्ली पुलिस की टीम मनेर पुलिस के सहयोग से छापेमारी अभियान चलाया है। इस दौरान दिल्ली पुलिस की टीम ने मनेर के एक अल्ट्रासाउंड संचालक को हिरासत में लेकर दिल्ली से जुड़े मामले में पूछताछ कर रही है। इसके अलावा दिल्ली पुलिस की टीम कई जगह पर छापेमारी करती नजर आई। मामला गुरुवार की देर शाम 7:55 के करीब की है।