दंदरौआ जाते समय सड़क हादसे में दंपत्ति घायल, मुरैना रेफर पलूका पुरा निवासी अभिषेक तोमर अपनी पत्नी रचना के साथ दंदरौआ जा रहे थे, तभी पोरसा-गोरमी के बीच अचानक गाय सामने आ गई। बाइक अनियंत्रित होकर हादसा हो गया। दोनों घायल हुए। राहगीरों की मदद से अम्बाह अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें मुरैना रेफर किया गया।