मुरैना की अम्बाह बायपास रोड स्थित सिद्ध विनायक कॉलोनी के पास ट्रांसफार्मर पर कोई स्थायी कनेक्शन नहीं है। लोग निजी तार डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं। टूटे तार और हिलते पोल की वजह से ट्रक, बस और राहगीर करंट लगने के खतरे में हैं। स्थानीय निवासियों ने कई बार शिकायत की, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रशासन से तुरंत सुरक्षा उपाय की मांग की गई है।