नगर कस्बे में रविवार की सुबह 10 बजे एक पुलिसकर्मी शराब के नशे में बेकाबू हो गया।खाकी वर्दी पहने इस पुलिसकर्मी ने न केवल आम लोगों के बीच नशे में धुत्त तमाशा किया,बल्कि जब मीडिया ने नाम पूछना चाहा तो वह चुप्पी साध गया। नशे में धुत पुलिसकर्मी मीडियाकर्मियों से अनर्गल बयानबाज़ी करता दिखा। कैमरे के सामने वह बार-बार अपनी "ऊपर तक पॉवर" होने की बात दोहराता रहा।