रसड़ा के श्री मां भवानी गणेश उत्सव युवा संघ मंडल के भव्य पंडाल में रविवार की देर रात 10 बजे के आसपास परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने पहुंचकर गणपति बप्पा की आराधना की। उनके साथ श्रीनाथ मठ के महामंडलेश्वर कौशलेंद्र गिरी महाराज भी मौजूद रहे। मंत्री के पहुंचते ही पंडाल में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी और गगनभेदी स्वर में 'गणपति बप्पा मोरया' के जयकारे गूंज उठे।