जनपद पंचायत मैंहर की ग्राम पंचायत बंशीपुर के उमरिया टोला में 4 वर्षो के लंबे संघर्ष के बाद भी अदना सा मार्ग नही बन सका है।जिस वजह से वर्षा ऋतु में ग्रामीणो का आवागमन बाधित हो रहा है।108 एम्बूलेंस गाव नही पहुच पा रही है।गाव की इस समस्या से सरपंच डीएम एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी को करा चुकी है अवगत।लेकिन प्रशासनिक अमले ने अभी तक नही दिया ध्यान।