झालावाड़ में किसानों का धरना-प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी है। कलेक्ट्रेट के बाहर किसान अपनी 51 सूत्रीय मांगों को लेकर डटे हुए हैं। प्रशासन के साथ पहले दिन की वार्ता विफल रही। किसान संघ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम गुर्जर ने मंगलवार दोपहर 12:00 बताया कि मांगों को लेकर सरकार से कोई सहमति नहीं बन पाई है। किसानों ने रात को धरनास्थल और ट्रैक्टरों में ही विश्राम किया।