कामडारा बस्ती के निकट आज बुधवार की सुबह साढ़े नौ बजे के आसपास एक बाईक और ट्रक के बीच हुई सीधी भिडंत मे एक युवक विष्णु लोहरा उम्र 20 वर्ष ,गाँव जरिया की मौत घटनास्थल पर हो गई।जबकि दूसरा युवक जतरु स्वांसी गंभीर रुप से जख्मी हो गया है।जिसे ईलाज के लिये सदर अस्पताल गुमला भेज दी गई।बताया जा रहा है कि दोनों युवक बाईक मे सवार होकर कामडारा की ओर गये थे।