धार-झाबुआ जिले की सिंचाई परियोजना के पहले चरण की टेस्टिंग सफल रही। नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण क्रमांक 30 की देखरेख में कल्पतरु प्रोजेक्ट इंटरनेशनल लिमिटेड इस योजना का कार्य कर रहा है। आज बुधवार शाम 5 बजे मेघनाथ घाट चंदन खेड़ी से पंप क्रमांक 1 द्वारा 24 किलोमीटर की पाइप लाइन के जरिए बाग के पास ग्राम खंडलाई में पंप क्रमांक 2 तक नर्मदा जल पहुंचाया गया।