पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ शुक्रवार 29 अगस्त को तारानगर विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेगे व तारानगर क्षेत्र में विकास कार्यो को लोकार्पण एवं शुभारंभ करेगे।राकेश जांगिड़ ने बताया 29 अगस्त को प्रात:10.30 बजे तारानगर शहर के जोड़ीवालाा धर्मशाला के पास कल्याणी राजघराना शुभारंभ, दोपहर 2 बजे पीरेर जैतसीसर में राजकीय विद्यालय में कमरों का लोकार्पण करेंगे।