बाबा रामसापीर जाने वाले भक्तों के लिए सुमेरपुर के सतीश कॉम के व्यापारियों द्वारा चलाए जा रहे भंडारे में एक लाख से ज्यादा भक्तों ने लिया प्रसाद,गुरुवार शाम करीब 7:बजे समाजसेवी भंवर सिंह भाटी ने जानकारी देते हुए बताया की नेशनल हाईवे 62 पर सुदामा होटल के पास चल रहे भंडारे में शहर के व्यापारियों द्वारा चाय नाश्ता खाना वह मेडिकल की व्यवस्था की गई थी।