जिला पुलिस ने साइबर जागरूकता अभियान 2025 के तहत आज एक दिन में 1055 स्कूली बच्चों और नागरिकों को साइबर अपराधों से बचाव की जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल के मार्गदर्शन में पांच स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित हुए। संत टेरेसा स्कूल बोइरदादर में 245, पुसौर में 240, बर्रा में 150, कुडेकेला में 230 छात्रों और केवड़ाबाड़ी में 190 वार्डवासियों को साइ