मरकच्चो थाना क्षेत्र के दक्षिणी पंचायत के भगवतीडीह स्थित जमुनिया गढ़ा में पंचखेरो नदी के पास पुलिस के द्वारा बालू में दबा हुआ एक सिर कटी शव बरामद किया गया था. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया गया यहां डॉक्टर नीरज शाहा समेत अन्य महिला और पुरुष चिकित्सकों ने शव का पोस्टमार्टम किया।