काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सिंघान निवासी व्यक्ति दीनदयाल ने कोतवाली पुलिस को बताया कि, बीती फरवरी में उसे ट्रेडिंग में मुनाफा दिखाकर निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया। जिसमें उसने ₹12 लाख निवेश कर दिए साथ ही ठगों ने एप द्वारा पैसे वापस करने की बात कही। लेकिन अभी तक पैसे वापस नहीं मिले। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर उक्त मामले की जांच शुरू कर दी है।