शिवपुरी जिले के सुरवाया थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-27 के पास स्थित माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में शनिवार दोपहर 3 बजे आग भड़क गई। तेज गर्मी और सूखे पत्तों के चलते जंगल में आग तेजी से फैल गई। आग की सूचना मिलते ही पार्क प्रबंधन आग पर काबू पाने के प्रयासों में जुट गया और 5 घंटे में काबू पा लिया। आग माधव टाइगर रिजर्व के पूर्वी हिस्से में लगी थी।