ग्वालियर में व्यापारी से 5 लाख रूपये की लूट का मामला आया सामने ग्वालियर में बालाजी नमकीन के एक डीलर से बाइक सवार बदमाश कैश से भरा बैग लूट कर ले गए। बदमाशों ने व्यापारी पर उस समय झपट्टा मारा जब वह कलेक्शन करके वापस लौट रहा था व्यापारी ने बैग नहीं छोड़ा तो बदमाश उसे सड़क पर 10 फीट तक घसीट ते हुए ले गए। जिससे वह घायल हो गया