शाहजहांपुर जनपद के विकासखंड जलालाबाद के ग्राम पंचायत खंडहर के मजरा रघुनाथपुर निवासी दोनों आंखों से दिव्यांग महिला प्रेमा ने बताया उनको दोनों आंखों से दिखाई नहीं देता है परिवार भुखमरी का जीवन जी रहा है रहने के लिए छत नहीं है परिवार पॉलिथीन की त्रिपाल डालकर रहता है बरसात के दिनों में परिवार का रहना मुश्किल हो जाता है अभी तक महिला को ना तो शौचालय मिला है