टेटिया बंबर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवघरा में गुरुवार की दोपहर 1pm में शौच के क्रम में पोखर में डूबने से 70 वर्षीय देवघरा गांव निवासी चतुरी मांझी की मौत हो गई। बताया जाता है कि चतुरी मांझी शौच के लिए पोखर के समीप गया था जहां पैर फिसल जाने के कारण वह गहरे पानी में चला गया एवं डूबने से उसकी मौत हो गई ।