धौरहरा क्षेत्र के खरवाहिया निवासी परशुराम ने पुलिस क़ो लिखित प्रार्थना पत्र देकर मीडिया को बताया है।कि उसका भाई भौवापुर खुर्द गांव के शिव भगवान के घर नौकरी करता था। कई महीने बीत जाने के बाद जब पीड़ित का भाई घर नहीं पहुंचा।तब पीड़ित ने किया तलाश। वही पीड़ित ने शिव भगवान पर गायब करने का लगाया आरोप।